CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 29   6:23:01

पहलगाम हमले पर सूरत व्यापारियों का फौलादी विरोध….30 अप्रैल को 450 दुकानों में ठप रहेगा कारोबार

29 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के खिलाफ गुस्से की लहर अब जन आंदोलन का रूप ले रही है। इसी कड़ी में सूरत के खाद्यतेल व्यापारी महासंघ और अनाज-करियाना एसोसिएशन ने 30 अप्रैल को एक दिन के पूर्ण व्यापार बंद का ऐलान किया है।

450 दुकानों में  ठप रहेगा कारोबार

संगठन के मुताबिक, इस बंद के दौरान शहर की लगभग 450 होलसेल दुकानों में खाद्यतेल और अनाज की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। व्यापारी इस बंद को केवल विरोध नहीं बल्कि पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि के रूप में भी देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा 100 किलो का लोहे का पत्ता

इस विरोध को एक प्रतीकात्मक लेकिन प्रभावशाली रूप देते हुए व्यापारियों ने 100 किलो वजनी लोहे का एक पत्ता तैयार किया है। इस पत्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खुला संदेश लिखा गया है, जिसमें आतंक के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि पाकिस्तान को अब एक बूंद भी पानी न दिया जाए और तत्काल ‘नल बंद नीति’ लागू की जाए।

“पानी की एक बूंद भी न मिले पाकिस्तान को” – व्यापारी संघ

सूरत ऑयल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रूपेश वोरा ने कहा, “पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद हमारा आक्रोश शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कदमों से सामने आ रहा है। हमारा यह बंद शहीदों को श्रद्धांजलि है और प्रधानमंत्री तक सख्त संदेश भेजने का प्रयास है कि पाकिस्तान को पानी की एक बूंद भी नसीब न हो।”

यह विरोध न केवल स्थानीय व्यापारियों का आक्रोश है, बल्कि पूरे देश की जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। अब देखना यह होगा कि इस पहल का सरकार और केंद्र क्या जवाब देती है।