CATEGORIES

June 29, 2024

Superman का क्लार्क केंट अवतार वायरल, देखें फैंस के रिएक्शन

हाल ही में डेविड कोरेंसवेट  (David Corenswet) का नया अवतार क्लार्क केंट (Clark Kent) के रूप में पब्लिक किया गया है और डीसी यूनिवर्स(D C Universe Reboot) रिबूट के सेट से कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में डेविड करेंसवेट अपने नए किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फोटो में वह कर्ली बाल, फॉर्मल सूट और चश्मा पहने हुए हैं। सुपरमैन (Superman) मूवी के फैंस को उनका यह नया लुक बहुत पसंद आ रहा है।

एक्स पर लोग उनके सूट, बाल और चश्मे की तारीफ करते हुए बढ़-चढ़ कर कमेंट्स कर रहे हैं। डेविड करेंसवेट का यह लुक सुपरमैन के किरदार को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर रहा है।

 

फैंस के कमेंट्स

 

 

इस तरह के कमेंट्स और प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है कि फैंस को डेविड करेंसवेट का नया अवतार बेहद पसंद आ रहा है और वे सुपरमैन की आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।