CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 8   3:08:23
income tax department in Vadodara

वडोदरा में आयकर विभाग का सुपर ऑपरेशन, 4 बिल्डर ग्रुपों और उनके पार्टनर्स के 20 ठिकानों पर छापेमारी

दिवाली के त्योहार से पहले वडोदरा शहर के चार बिल्डर ग्रुपों पर आयकर विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह-सुबह 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है, जिससे बिल्डर ग्रुप को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

आयकर अधिकारियों की विभिन्न टीमों ने आज सुबह से ही वडोदरा शहर के चार नामी बिल्डर समूहों पर सामूहिक छापेमारी शुरू कर दी। वडोदरा शहर के हरणी मोटनाथ मंदिर के पास शुरू हुई रत्नम ग्रुप योजना के मैनेजर नीलेश सेठ, उनके भाई प्रकाश सेठ और उनके साझेदारों के आवास और दफ्तरों पर आज सुबह से आयकर की छापेमारी चल रही है।

रत्नम ग्रुप से जुड़े आर्किटेक्ट्स और अन्य फाइनेंसरों की भी आयकर विभाग ने जांच की है। इसके अलावा, वडोदरा शहर के हाईवे बाईपास के आसपास जिन दो बिल्डर समूहों की योजनाएं हैं, उन्हें प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वर्तमान में वहां भी आयकर कार्रवाई चल रही है।

आयकर विभाग द्वारा सुबह से शुरू की गई कार्रवाई में अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के 150 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को चार बिल्डर ग्रुप पार्टनर्स और उनसे जुड़े फाइनेंसरों के दफ्तर मिले और 20 से ज्यादा जगहों पर सामूहिक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान राजस्व विभाग की टीमों को बेनामी वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ बिल्डर समूहों द्वारा जमीनों की बिक्री और पट्टे की जानकारी और बेनामी लेनदेन की जानकारी मिली है। वहीं महत्वपूर्ण दस्तावेज तो जब्त किये ही गये हैं, कंप्यूटर और अन्य उपकरण भी जब्त कर कार्रवाई की गयी है। आपको बता दें कि यह सामूहिक छापेमारी अभियान देर रात तक जारी रहेगा।