The Kapil Sharma Show हम सबका चहिता फॅमिली कॉमेडी शो है। और कपिल शर्मा को लोग कॉमेडी का राजा समझते हैं। अब The Kapil Sharma Show एक नए अंदाज़ में और एक नए नाम ‘The Great Kapil Sharma Show’ के साथ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। कपिल शर्मा के फैंस इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। लेकिन, कॉमेडियन सुनील पाल ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डालते हुए इस शो के बारे में बहुत बुरा भला कहा है और कपिल शर्मा से यह शो न करने की दरख़्वास्त की है।
इस शो की शुरुआत 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे से होने वाली है। कपिल शर्मा और उसकी टीम पूरी तरह से तैयार है अपने इस शो के ज़रिए लोगों को हँसाने के लिए। हालही में इस शो का प्रोमो रिलीज़ हुआ है और दर्शकों को यह प्रोमो काफी पसंद आया है। लेकिन इन सबके बीच सुनील पाल खुश नहीं है। उन्होंने कपिल शर्मा से दरख़्वास्त की है कि वह यह शो न करें क्यूंकि उनके हिसाब से इस शो में गंदे कीड़े-मकौड़े और गटर के आतंकवादी है। उनको इस बात से भी दिक्कत है कि प्रोमो में गाली-गलोच का इस्तेमाल किया गया है। और तो और उन्होंने नेटफ्लिक्स पर ‘पोर्न क्वोटा’ खोलने का आरोप भी लगाया है।
https://www.instagram.com/reel/C4DmZQlIFVL/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो में सुनील पल कह रहे हैं कि “कपिल शर्मा शो का प्रोमो देखकर मैं काफी निराश हो गया हूँ। कपिल शर्मा हमारी कॉमेडी के सुपरस्टार है। लोग उन्हें पारिवारिक कॉमेडी करने के लिए पसंद करते हैं और उन्हें कॉमेडी का राजा मानते हैं। अब यह शो OTT प्लेटफार्म पर आ रहा है और इसके प्रोमो में मैं गंदगी देख रहा हूँ, कैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मुझे लगता है मेरा भाशा यहाँ हार जाएगा और मैं यह देख नहीं सकता।”
आगे उन्होंने कहा कि “कपिल मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूँ, लेकिन आपको यह सब रोकना होगा। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, अपने करोड़ों फैंस के लिए। आप एक अच्छे कॉमेडियन हो, साफ़ दिल और नीयत वाले हो। आपका शो परिवार वाले देखते हैं इसलिए ऐसा न करें। यह जो शुरुआत हुई है आपके शो की Netflix पर, बहुत ही गंदे तरीके से हुई है।”
उनके हिसाब से शो को प्रमोट भी बहुत गंदे तरीके से किया जा रहा है। सुनील को कपिल की टीम से कोई उम्मीद नहीं है बाकी सब तो गाली-गलोच करते ही हैं, लेकिन कपिल के यह सब करने से सुनील को बहुत आपत्ति हो रही है। उनके हिसाब से कपिल की बहुत ज़्यादा फैन फोलोविंग है इसलिए उनको यह शो नहीं करना चाहिए।
आखिर में वीडियो को ख़त्म करते हुए उन्होंने Netflix पर आरोप लगाए हैं कि Netflix ने गंदे कीड़े पैदा किए हैं। और भी बुरे अपशब्द बोलते हुए कपिल से उन्होंने कहा की कृपया इन सबके चक्कर में न पड़ें।
लेकिन सारे प्रोमो देखने पर पता चला है कि एक भी प्रोमो के वीडियो में गाली -गलोच या कोई भी गंदगी नहीं है। सुनील पाल ने ऐसा कौनसा वीडियो देखा है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल