17-06-22
देश के ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सनफ्लावर और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई नरमी के बाद ये कटौती की गई है। नए MRP के साथ तेल अगले हफ्ते बाजार में पहुंच जाएगा। इधर, बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को महंगे एविएशन फ्यूल की वजह से किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा की।
यानि खाने का तेल अब सस्ता हो गया है। ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई नरमी के बाद ये कटौती की गई है। इस गिरावट से उपभोक्ताओं को महंगाई से कुछ राहत मिली है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव