MSU Suiside: गुजरात के वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 18 साल के छात्र की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है।
वड़ोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की डायमंड जुबली बॉयज हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने अज्ञात वजहों से खुदकुशी कर ली है। वनराज रातिया नामक यह छात्र पोरबंदर का निवासी था और पढ़ाई के लिए वडोदरा आया था। इस दौरान हॉस्टल के रूम में ही पंखे पर डोरी बांधकर छात्र ने फांसी लगा ली। यह छात्र बीएससी के जूलॉजी विभाग का स्टूडेंट था, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को एसएसजी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मौका ए वारदात से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें छात्र ने लिखा है कि सुसाइड की वजह कोई और नहीं है बल्कि वह खुद है। मृतक छात्र को खुदकुशी क्यों करनी पड़ी उसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार