पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा स्थित मदरसे हक्कानीय में भीषण बम धमाका हुआ यह धमाका शुक्रवार को नमाज के दौरान हुई है जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है
शुरुआती जांच के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था जिसमें मौलाना हमीदुल हक्कानी विस्फोट का टारगेट थे यह एक इस्लामी और राजनीतिक विद्वान रहे साथी जमीअत उल इस्लाम के (SAMI) के प्रमुख थे,खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ़ ने एक बयान में मौलाना हामिद उल हक की मृत्यु की पुष्टि की है “और कहां है मौलाना हमीद उल हक एक महान धार्मिक विद्वान थे और उनकी मृत्यु एक अपूर्णीय क्षति है” हालांकि अभी तक बम ब्लास्ट के कारण की संयोजित पुष्टि नहीं की जा सकी है”

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में