21वीं सदी में भी प्रेम संबंधों के चलते खुदकुशी किए जाने का सिलसिला कायम है, एक ऐसी ही घटना गुजरात के वडोदरा के सावली से सामने आई है।
गुजरात के सावली के पोइचा से गुजरने वाली महीसागर नदी के ब्रिज से कूद कर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। सावली के निवासी अजय पाटनवाडिया ने खुदकुशी करने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सुसाइड नोट भी पोस्ट की थी, दरअसल प्रेम संबंध के चक्कर में यह खुदकुशी की गई होने की जानकारी सामने आई है।
दरअसल मृतक अजय और नेहा काफी वक्त से एक दूसरे को प्रेम करते थे और दोनों ने रजिस्टर मैरिज भी कर ली थी, लेकिन परिजनों द्वारा नेहा को नहीं अपनाए जाने पर अजय ने महीसागर नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पाकर सावली पुलिस मौके पर पहुंची और वडोदरा फायर ब्रिगेड की सहायता से नदी में लापता हुए अजय को ढूंढने की कोशिश की।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?