21वीं सदी में भी प्रेम संबंधों के चलते खुदकुशी किए जाने का सिलसिला कायम है, एक ऐसी ही घटना गुजरात के वडोदरा के सावली से सामने आई है।
गुजरात के सावली के पोइचा से गुजरने वाली महीसागर नदी के ब्रिज से कूद कर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। सावली के निवासी अजय पाटनवाडिया ने खुदकुशी करने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सुसाइड नोट भी पोस्ट की थी, दरअसल प्रेम संबंध के चक्कर में यह खुदकुशी की गई होने की जानकारी सामने आई है।
दरअसल मृतक अजय और नेहा काफी वक्त से एक दूसरे को प्रेम करते थे और दोनों ने रजिस्टर मैरिज भी कर ली थी, लेकिन परिजनों द्वारा नेहा को नहीं अपनाए जाने पर अजय ने महीसागर नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पाकर सावली पुलिस मौके पर पहुंची और वडोदरा फायर ब्रिगेड की सहायता से नदी में लापता हुए अजय को ढूंढने की कोशिश की।
More Stories
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित
अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो ने जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें यहां की खास बातें
Uttarayan Festival: चीनी डोर पर वडोदरा पुलिस का शिकंजा, छापेमारी कर की सख्त कार्रवाई