21वीं सदी में भी प्रेम संबंधों के चलते खुदकुशी किए जाने का सिलसिला कायम है, एक ऐसी ही घटना गुजरात के वडोदरा के सावली से सामने आई है।
गुजरात के सावली के पोइचा से गुजरने वाली महीसागर नदी के ब्रिज से कूद कर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। सावली के निवासी अजय पाटनवाडिया ने खुदकुशी करने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सुसाइड नोट भी पोस्ट की थी, दरअसल प्रेम संबंध के चक्कर में यह खुदकुशी की गई होने की जानकारी सामने आई है।
दरअसल मृतक अजय और नेहा काफी वक्त से एक दूसरे को प्रेम करते थे और दोनों ने रजिस्टर मैरिज भी कर ली थी, लेकिन परिजनों द्वारा नेहा को नहीं अपनाए जाने पर अजय ने महीसागर नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पाकर सावली पुलिस मौके पर पहुंची और वडोदरा फायर ब्रिगेड की सहायता से नदी में लापता हुए अजय को ढूंढने की कोशिश की।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा