CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Thursday, February 27   6:55:56
प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

चीटिंग करने की आदत पड़ी भारी, आंसर न दिखाने के कारण सहपाठी पर चाकू से किया हमला

10वीं की परीक्षाएं बच्चों की ज़िन्दगी का एक टर्निंग पॉइंट होती है। इसमें अक्सर विद्यार्थियों को बहुत स्ट्रेस होता है और कई बच्चों को ऐसा लगता है जैसे वह फेल हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह परीक्षा के वक़्त चीटिंग करने का सोचते हैं। मुंबई के थाने जिले के भिवंडी शहर में भी एक ऐसा ही किस्सा हुआ। 10वीं की परीक्षा देते वक़्त 3 परीक्षार्थियों ने अपने एक साथी से जवाब पुछा था। जब उसने जवाब नहीं दिखाया तो उन तीनों ने मिलकर उसे चाकू मार दिया। बता दें कि यह हादसा मंगलवार को घटा था।

पुलिस ने बताया कि 10वीं की SSC की परीक्षा चल रही थी। उस दौरान 3 परीक्षार्थी कुछ प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पा रहे थे। अपनी उलझन सुलझाने के लिए उन्होनें अपने सहपाठी से मदद मांगी। लेकिन, उसने अपनी आंसर शीट दिखाने से मना कर दिया। उसकी इस हरकत से बौखलाए हुए यह 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा ख़त्म होते ही उसे घेर लिया। उसे धक्का मारा, उसकी पिटाई की और फिर उसपर चाकू से हमला किया।

इस हमले में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत पास के लोकल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांति नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (खतरनाक हथियार या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।