CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Thursday, March 13   5:57:56

“Strict lockdown needed to break the chain of coronavirus”- Covid 19 Task Force

कोविड 19 टास्कफोर्स के सदस्यों ने केंद्र सरकार को अपने लिखे खत में सख्त लॉकडाउन लगाने की मांग की है। टास्कफोर्स के सदस्यों ने अपने लिखे खत में लिखा है कि देश में कोरोना संक्रमण व इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में इन सब पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी है कि सख्त लॉकडाउन की घोषणा की जाए।बता दें कि इस इस टास्कफोर्स में कई AIIMS और ICMR जैसे कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं।