31 दिसंबर के चलते गुजरात के शहर जिलों में पुलिस की निगरानी चाक चौबंद कर दी गई है, वहीं कई जगह से शराब भी बरामद हो रही है।
2024 के वर्ष का आज आखिरी दिन है और इस खास दिवस पर 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने के लिए सभी नागरिक भी तैयार है। इस बीच शराब और ड्रग्स के सेवन जैसी अवैध गतिविधियां रोकने के लिए गुजरात पुलिस एक्शन में आ गई है।वडोदरा में सभी इलाकों में वाहन चेकिंग ड्राइव चलाई जा रही है। वड़ोदरा के मार्केट चार रस्ता फतेहगंज यमुना मिल चार रास्ता समेत के सभी इलाकों में पुलिस ने सघन वाहन जांच करते हुए वाहन चालकों के दस्तावेज जांचे। इस दौरान वाहन चालक नशे में तो नहीं है ना यह भी जांच की गई।
वड़ोदरा जिला के डभोई में भी 31 दिसंबर को लेकर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग चलाया गया।डभोई शिनोर चार रास्ता वेगा करनेट गोपालपुरा नन्दोदी भागोल समेत के इलाकों में वाहन चेकिंग किया गया। ड्रिंक एंड ड्राइव लाइसेंस सीट बेल्ट हेलमेट और ट्रैफिक के अन्य नियमों का पालन करने की सूचना वाहन चालकों को दी गई। इस मौके पर डभोई PI के जे झाला समेत के पुलिस जवानों ने सघन वाहन चेकिंग को अंजाम दिया।
भावनगर में भी SOG द्वारा 31 दिसंबर के उपलक्ष में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घोघा रो रो फेरी और टर्मिनल पर सघन चेकिंग चलाया गया। डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस की टीम के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान 29 कार चालकों और 15 टू व्हीलरों का चेकिंग किया गया।साथ ही 15 जितनी लोडिंग ट्रक की भी चेकिंग करते हुए कानून व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
गुजरात के सूरत में भी 31st को लेकर पुलिस व्यवस्था तैनात कर दी गई है। 4000 पुलिस कर्मचारी कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगा दिए गए हैं, जिसमें 2500 पुलिस जवान, 900 होमगार्ड 3 SRP की कंपनी 150 शी टीम की महिला पुलिस 51 पीसीआर और 121 बाइक तैनात किए गए है। 197 ब्रेथ एनालाइजर,4 ड्रग्स टेस्टिंग किट और 667 बॉडी वॉर्न कैमरा से पुलिस और असामाजिक तत्त्वों पर नजर रख रही है। साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की भी सूरत में पिछले कई दिनों से लगातार जांच चल रही है।
31 दिसंबर को लेकर चल रही जांच में कई जगह से शराब भी बरामद हो रही है। सावली के उत्तम नगर से खेत में रखी हुई 1980 विदेशी शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की है।जिसकी कीमत 13 लाख 81,128 रुपए हैं इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 31st दिसंबर को होने वाली महफिलों में रंग जमाने के लिए लाई गई शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
छोटाउदेपुर के पावीजैतपुर तालुका के कदवाल इलाके में पानी माइंस चौकड़ी निकट एक ट्रक में हो रही शराब तस्करी को छोटा उदयपुर एलसीबी पुलिस ने पकड़ा है।पुलिस ने 13 लाख 90 हजार 920 रुपयों की शराब के साथ 23 लाख 90 हजार 920 रुपयों का मुद्दा माल ज़ब्त किया है। पूर्व सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार की गई इस कार्यवाही में 334 पेटी शराब बरामद की गई है।जिसमें 6792 शराब की बोतल और बीयर के टीन भरे हुए थे।
More Stories
वडोदरा का कुबेर भवन बना भ्रष्टाचार का नया अड्डा, RTI फॉर्म के नाम पर खुलेआम वसूली
दुनिया की सबसे खतरनाक परीक्षा: दो दिन तक 10 घंटे लिखना पड़ता है पेपर, पास होने पर मिलता है ये?
यदि बच्चों का नाम रखने का अधिकार सरकार के पास होता तो…!! सोचकर देखिए मजा आएगा