15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हुई अमर कौशिक की स्त्री फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ने स्त्री-2 ‘Stree 2’ ने कभी नहीं सोचा होगा कि वह इस साल हैट्रिक मार लेगी।
साल 2023 में कई ब्लॉकबस्टर देने वाला हिंदी सिनेमा के कारोबार को इस साल छोटी फिल्मों का बेनिफिट मिल रहा है। महज 50 करोड़ के बाजट में बनी श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री – 2 का बिजनेस मजह 3 दिनों में ही 93 करोड़ पार कर गया है।
वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आज यानी रविवार के दिन ये 200 कोरड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कारोबार कर सकती है। दो दिन का वैश्विक कारोबार 130 करोड़ रहा।
फिल्म क्रिटिक कम बजट को देखते हुए फिल्म इस फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर करार दे चुके हैं। इसकी खास बात यह रही कि इस फिल्म ने अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा को भी फेल कर दिया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल