मुंबई: बॉलीवुड में हमेशा से ही हॉलीवुड की स्टोरी कॉपी करने की पुरानी परंपरा है। लेकिन, इस बार तो हद्द पार कर दी। इस बार विवाद स्क्रिप्ट को लेकर नहीं बल्कि पोस्ट को लेकर हुआ है।
बॉलीवुड में रिलीज होने वाली “Stree 2” का पोस्टर हॉलीवुड की “Stranger Things – Season 2” से प्रभावित लग रहा है। जिसके बाद लोगों ने इसकी आलोचना करनी चालू कर दी है। स्ट्रेंजर थिग्स एक अमेरिकी सीरीज है जो 2017 में रिलीज हुई थी।
स्त्री 2 का पोस्टर रिलीज होने के बाद लोगों ने तुरंत इसका पोस्टर जारी कर दिया। लोगों ने क्रिटिक किया कि ‘स्त्री टू’ के निर्माता इस विचार की नकल करने के लिए सात साल पीछे चले गए हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक आलोचना की कि पोस्टर कॉपी किया गया है, अब उम्मीद करें कि कहानी या कोई सीन कहीं से कॉपी न किया गया हो।
आपको बता दें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए। 6 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
More Stories
गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ पर भारतीय शौर्य की गूंज, अपाचे-राफेल की गर्जना और 5 हजार कलाकारों का अनूठा संगम
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
पद्म श्री से सम्मानित हुए प्रोफेसर रतन परिमु