1 April 2022
रणबीर के बयान के बाद अब उनके चाचा यानी रणधीर कपूर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है रणबीर कुछ भी बोलता है। दरअसल रणबीर ने कहा था अंकल रणधीर अपने छोटे भाई की आखिरी आखिरी फिल्म देखने के बाद सुधबुध खो बैठे थे। साथ ही उन्होंने रणधीर की बीमारी डिमेंशिया का खुलासा भी किया था।
मैं बिल्कुल ठीक हूं
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने रणबीर की बात का खंडन किया और कहा कि मैं एकदम ठीक हूं। जब उनसे रणबीर के बयान पर पूछा गया कि तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बिल्कुल भी नहीं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। हां मुझे अभी पिछले साल अप्रैल 2021 में कोविड हुआ था।’
यह रणबीर की मर्जी है
रणबीर ने ऐसा क्यों कहा? इस पर रणधीर बोले, ‘यह रणबीर की मर्जी, वह जो चाहता है उसे कहने का पूरा अधिकार है। एक्टर आगे बोले, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा, मैं पूरी तरह ठीक हूं। दरअसल, मैं अभी अपने दोस्त राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं। हम वहां गोवा फेस्टिवल में गए थे।’
क्या होती है डिमेंशिया बीमारी?
डिमेंशिया बीमारी में शख्स की याददाश्त, सोचने की क्षमता पर गहर असर पड़ता है। उसे चीजें याद नहीं रहती। मेमोरी लॉस होना इस बीमारी में अक्सर देखा जाता है। इससे बीमार इंसान की डेली लाइफ की एक्टिविटी में इसका असर देखने को मिलता है। इस बीमारी से ग्रसित कुछ लोग अपने इमोशंस और अपनी पर्सनैलिटी में हो रहे बदलावों पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर