CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Monday, January 27   4:38:11

देवानंद के डुप्लीकेट एक्टर की कहानी

Story of duplicate devanand

15-09-2023

किशोर भानुशाली, ये नाम शायद आपने ना सुना हो लेकिन इनके चेहरे से आप जरूर वाकिफ होंगे। इन्हे देवानंद के डुप्लीकेट या जूनियर देवानंद के नाम से जाना जाता है। कई फिल्म और सीरियल्स में आपने इन्हे हुबहू देवानंद की तरह एक्टिंग करते देखा होगा।

इनकी एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। हाल फिलहाल में आप इन्हे एंड टीवी के भाभी जी घर पर है और हप्पू की उलटन पलटन में कमिश्नर रेशम पाल सिंह का किरदार निभाते देख रहे होंगे।

किशोर भानुशाली का जन्म मुंबई में हुआ था इनके पिता बोरियो का एक छोटा सा बिजनेस चलाते थे। जब वह तीसरी क्लास में थे तब पहली बार उनके दोस्त ने उनसे कहा की उनका चेहरा बिल्कुल देवानंद जैसा दिखता है। उस वक्त किशोर भानुशाली को पता तक नहीं था की देवानंद कोन है। क्योंकि उनकी उम्र महज 7 या 8 साल की ही थी उन्होंने सिर्फ एक फिल्म देखी थी और वो थी जितेंद्र की कारवां। जब, उनके दोस्त ने उनके देवानंद का लुक अलाइक बताया तो उन्हे देवानंद की फिल्म देखने की इच्छा हुई। इसी बीच स्कूल में छुट्टी के दौरान किशोर अपने मामा के घर पालघर पहुंचे तब उन्होंने पहली बार देवानंद साहब की मूवी ये गुलिस्तान हमारा देखी। जिसके बाद से वो देवानंद साहब के फैन हो गए।

देवानंद साहब के इतने बड़े फैन हुए की उनकी तरह बोलना,चलना, एक्ट करना सीखने लगे। जिसके बाद इन्होंने स्टेज शो करने शुरू किए 15 साल बीत गए लेकिन इन्हें फिल्मों में वो मौका नहीं मिला जिसे ये पाना चाहते थे। जिसके बाद इन्होंने अपने पिता के कहने पर दुकान का काम संभाला। लेकिन कहते है ना किस्मत का लिखा कोई नही बदल सकता।

जब वो पिता की दुकान संभालने लगे तब उन्हे वीडियो फिल्म में काम करने के ऑफर आए। आपको बता दे वीडियो फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं होती थी वो बस कैसेट में मिलती थी। इस ऑफर को उन्होंने स्वीकार कर लिया।
फिर क्या था धीरे धीरे करके इन्हें फिल्म में किरदार मिलता गया। उन्हे दिल फिल्म में प्ले किए गए रोल के लिए अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इन्होंने अपने करियर में काला मंदिर, भूत राज, बड़े मिया छोटे मिया, गोपी किशन, बरसात, आंटी नंबर 1, कारण अर्जुन जेसी फिल्मों में काम किया। साथ ही कई टेलीविजन सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग से लोगो को एंटरटेन किया।