लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आलोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे शेयर बाजार में भी तेजी देखने मिल रही है।
शेयर मार्केट आज गुरुवार को फिर एक बार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 77,320 का ऑल टाइम हाई बनाया है। वहीं निफ्टी ने 22,935 का लेवल छुआ। अडाणी एंटरप्राइजेज में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में तेजी के मुख्य कुछ कारण भी विशेषज्ञ बता रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को, जैसे ही BJP रिकॉर्ड संख्या को छुएगी, शेयर बाजार भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। इस बयान का पॉजिटिव असर बाजार पर दिख रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशक सेलर बने हुए हैं, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। NSE पर उपलब्ध अंतिमआंकड़ों के अनुसार 22 मई, 2024 को FIIs ने 686.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि DIIs ने 961.91 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
LT, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक रिलायंस के शेयरों में तेजी के कारण सेंसक्स चढ़ा है। LT और एक्सिस बैंक के शेयर करीब 3% की तेजी है। ICICI बैंक, HDFC बैंक और रिलायंस के शेयरों में करीब 1% की तेजी है।
RBI बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2,10,874 करोड़ रुपए के सरप्लस ट्रांसफर को मंजूरी दी है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर किया था। यानी, ये पिछले साल की तुलना में 1.23 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत