CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Friday, April 4   2:46:52
Statue of Unity

आने वाले तीन हॉलीडे पर सोमवार को खुला रहेगा Statue Of Unity, इस दिन किया जाएगा बंद

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी घूमने जा रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर को सोमवार को पड़ने वाली गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती और क्रिसमस की छुट्टियों के दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बदले इसे मंगलवार को बंद रखा जाएगा।

नर्मदा ज़िले में एकतानगर स्थित विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ और दूसरे परिसर को हर सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। आगामी समय में सोमवार के दिन आ रहे सार्वजनिक अवकाशों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 27 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस शामिल हैं।

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल बामणिया ने बताया कि पर्यटक सार्वजनिक अवकाशों के दिन भी बड़ी संख्या में एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी और दूसरे पर्यटन स्थलों को देख सकें; इस उद्देश्य से प्रशासन ने उपरोक्त तीनों सार्वजनिक अवकाशों के दिन सोमवार होने के बावजूद स्टैच्यू ऑफ़ यूनिट परिसर को खुला रखने का निर्णय किया है।

पर्यटक इन सार्वजनिक अवकाशों के दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इतना ही नहीं एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी व अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि सोमवार को जिन तीन दिनों में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर को खुला रखने का निर्णय किया गया है, उसके बदले में अगले दिन मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर बंद रहेगा। इसके अनुसार 3 अक्टूबर, 28 नवंबर और 26 दिसंबर मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।