भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर स्पेशल के आगे श्रीलंकाई टीम फेल हो गई। भारत ने 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। एक मौके पर तो ऐसा लग रहा था की टीम हार जाएगी, पर इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की।इस दौरान दीपक ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है। यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। सीरीज का आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग