श्रीलंका ने अपने क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया है। वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस वर्ल्डकप में श्रीलंका ने 7 मैच खेले जिसमें से सिर्फ 2 जीते। 2 नवंबर को श्रीलंका वर्ल्डकप से बाहर हो गया। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है जिसके चलते क्रिकेट फैन से लेकर क्रिकेट बोर्ड तक सब नाराज है और ऐसे में क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया गया है।
वनडे विश्व कप 2023 श्रीलंकाई टीम के लिए बुरा साबित हुआ। टीम अपने सात लीग मैचों में से महज दो में ही जीत हासिल की। श्रीलंका ने जो जीत हासिल की है, वह भी एक कमजोर टीम के खिलाफ थी। भारत ने तो एशिया कप और इस बार वर्ल्डकप में 60 रन के भीतर ही पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एक अंतरिम समिति का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता अर्जुन रणतुंगा कर रहे हैं।

More Stories
गुजरात समेत 19 स्थानों में कल होने जा रही राष्ट्रव्यापी Defense Mock Drill, देखें पूरी लिस्ट
पांच साल बाद फिर शुरू होने जा रही कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, 14 लोगों और 26 पशुओं की मौत, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील