गुजरात के राजकोट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर कोई भी हैरत में पड़ सकता है क्योंकि इस वीडियो में एक बड़ा सा सांप मकड़ी के जाल में फस गया है।
हवा में झूल रहा यह सांप दरअसल मकड़ी के जाल में फस गया है।यह वीडियो गुजरात के राजकोट तालुका के कस्तूरबाधाम का है जहां करीबन 15 किलो की मकड़ी इतना मजबूत जाल बनाती है,जिसमें कोई भी पशु पक्षी फंस जाए।यह सांप अपने आप को मकड़ी के जाले से जितना बचाने की कोशिश कर रहा है उतना ही ज्यादा फंसता जा रहा है। उतने में ही मकड़ी आ जाती है और फिर दोनों के बीच होता है युद्ध। सांप अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है लेकिन अपने आप को बचा नहीं पाता।
यह वीडियो अपने आप में काफी हैरतअंगेज है,ऐसे वीडियो कम ही देखने मिलते हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग