गुजरात के राजकोट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर कोई भी हैरत में पड़ सकता है क्योंकि इस वीडियो में एक बड़ा सा सांप मकड़ी के जाल में फस गया है।
हवा में झूल रहा यह सांप दरअसल मकड़ी के जाल में फस गया है।यह वीडियो गुजरात के राजकोट तालुका के कस्तूरबाधाम का है जहां करीबन 15 किलो की मकड़ी इतना मजबूत जाल बनाती है,जिसमें कोई भी पशु पक्षी फंस जाए।यह सांप अपने आप को मकड़ी के जाले से जितना बचाने की कोशिश कर रहा है उतना ही ज्यादा फंसता जा रहा है। उतने में ही मकड़ी आ जाती है और फिर दोनों के बीच होता है युद्ध। सांप अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है लेकिन अपने आप को बचा नहीं पाता।
यह वीडियो अपने आप में काफी हैरतअंगेज है,ऐसे वीडियो कम ही देखने मिलते हैं।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी