21-09-22
तीन महीने सैलरी भी नहीं मिलेगी
कंपनी बोली- नौकरी से नहीं निकाला
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलट्स को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने लागत में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी के अनुसार यह एक अस्थायी उपाय है। मालूम हो कि कंपनी की आधी उड़ानों पर DGCA ने 8 हफ्ते का बैन लगा रखा है।स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, यह उपाय एयरलाइन के किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है। कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था। इस कदम से पायलट्स की संख्या को विमानों के बेड़े के अनुसार किया जा सकेगा।
More Stories
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार