12-10-2023
इन दिनों भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप का खुमार हर किसके सर पर छाया हुआ है। इस वर्ल्ड कप का सबसे मजेदार मैच यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार हर किसीको है। इसी को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक खुश खबरी सामने आ रही है।
भारतीय रेलवे के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को देखने वालो की भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद स्टेशन के बीच एक जोड़ी ट्रेन चलाई जाएगी। ये मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पश्चिम रेलवे ने बताया की मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात नौ बजकर 30 मिनिट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनिट पर ट्रेन अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
इंडियन रेलवेज ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन आने-जाने के दौरान दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेंगी. जो लोग इस ट्रेन में टिकट लेकर सफर करना चाहते हैं, उनके लिए 12 अक्टूबर से सभी सभी सार्वजनिक आरक्षण सेवा काउंटरों और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।
More Stories
झांसी के अस्पताल में खौफनाक हादसा: भीषण आग में 10 नवजातों की जलकर मौत, परिवार में कोहराम – जांच शुरू
National Press Day 2024: मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बदलता दौर
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत