दुनियाभर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता ही रहता है। कहीं बर्फ का होटल तो कहीं समुद्र में होटल तो दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा को कोई भूल नहीं सकता।
वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट्स फ्लोरिडा के ईपीसीओटी में सितंबर से पृथ्वी से 220 मील ऊपर एक रेस्तरां खुलने वाला है जो अंतरिक्ष में बैठकर खाने का एहसास कराएगा। इसमें एक लिफ्ट होगी जो लोगों को अंतरिक्ष रेस्तरां में ले जाएगी।
More Stories
इज्जत की दुहाई में कुचली गई मासूमियत ; कब रुकेगा बाल विवाह का ये खेल?
स्याही से सने वो पन्ने, खातों में भारत-पाकिस्तान के नेताओं के हस्ताक्षर… दिलचस्प है SBI के पहले मेन ब्रांच की कहानी
झा जी आचार की शुरुआत: एक सपने से हकीकत तक का सफर