समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा के साथ-साथ बीते दिन अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए रोजगार, रियायत और आधारभूत विकास का वादा करते हुए 22 में 22 संकल्प जारी किया। समाजवादी वचन पत्र में 300 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन बहाली के साथ आईटी सेक्टर में 22 लाख लोगों को रोजगार,11 लाख खाली पदों को भरने, संविदा प्रणाली खत्म करने, अलग से महिला विंग बनाने का भी वादा किया। राज्य में वर्ष 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा। एग्रीकेट इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। सपा के घोषणा पत्र में हर सेक्टर में किसी न किसी रूप में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है। खास बात यह है कि अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही कई कॉर्पस फंड बनाने और कॉरपोरेशन तैयार करने का भी वादा किया गया है। किसानों पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए 2025 तक कर्जमुक्त बनाने, सिंचाई मुफ्त देने, सभी फसलों को एमएसपी लागू करने का भी वादा किया है।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।