साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा केपटाउन में 3 जनवरी से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दूसरे टेस्ट में डीन एल्गर टीम की कप्तानी करेंगे।
मैच खत्म होने के साथ ही साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड ने कन्फर्म किया कि टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते बाहर हो गए हैं। वह अगला मैच मिस करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, WTC के फाइनल में जानें के लिए जीत जरूरी
साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रनों से हरा कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

More Stories
बुलडोज़र की धार और मज़हब का सवाल ; असम के कचुटौली में इंसाफ की तलाश में जख्मी गांव
कभी बारिश, कभी लू…! देश में मौसम का ‘Mood Swing’ जारी ; यूपी में आंधी-बिजली से 13 की मौत
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान