CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   2:39:38
jaydeepagarwal

चप्पल बेचने वाले पिता के बेटे का 12th में 94% परिणाम

Gujarat Board 12th Result: बोर्ड की परीक्षा खत्म होते ही बच्चों के मन में परिणामों को लेकर उत्सुक्ता रहती है। गुजरात बोर्ड ने 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। इसी बीच वडोदरा शहर से कॉमर्स के एक छात्र ने बाजी मारी है। वड़ोदरा में चप्पल बेचने वाले पिता के बेटे जयदीप अग्रवाल ने 12th कॉमर्स में 94% मार्क्स हासिल कर माता-पिता के साथ स्कूल और कोचिंग का नाम रोशन किया है। उनके इस रिजल्ट के बाद परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

jaydeepagarwal
माता-पिता के साथ जयदीप अग्रवाल

12th में 94% जयदीप अग्रवाल की कड़ी महनत का नतीजा है। ये तैयारी वे अभी से नहीं बल्कि 10वीं से ही कर रहे हैं। जयदीप दिन में 1 या 2 घंटे ने 4 से 5 घंटे तक महनत करते थे। ये तो बात हुई रूटीन की लेकिन, जब परीक्षा का समय आया तब वे 8 से 9 घंटे तक अपना पूरा वक्त पढ़ाई करने में गुजारते थे। और 12वीं का रिजल्ट इसी महनत का फल है।

जयदीप अग्रवाल

जयदीप का सपना टार्चेट अकॉउंटेंट बनने का है। उनके भाई भी CA की ही पढ़ाई कर रहे हैं उनका और उनके पिता जी का भी सपना यही है। जयदीप का कहना है कि 2022 में कोविड आने के बाद उनकी पढ़ाई ट्रैक से नीचे आ गई थी। लेकिन, उनके स्कूल (उत्कर्ष विद्यालय) और कोचिंग सेंटर (शिवम क्लॉसेस गोत्री) के शिक्षकों की सहायता से आज उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। उनके पीछे उनके टीचरों की दिन रात एक कर देने वाली मेहनत है। इसके साथ ही वे अपने भाई और अपने माता-पिता को भी इस परिणाम का श्रेय मानते हैं। उनका भाई भी उनकी पढ़ाई में बहुत सहायता करता है।

jaydeep agarwal
जयदीप का मुह मीठा कराते परिजन

जयदीप के 12th में दो विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं। जिसके बाद उनके माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनके पिता सतीशचंद्र अग्रवाल वडोदरा के गोत्री में जूते-चप्पल का ठेला लगाते हैं। उनके बेटे के इस रिजल्ट को देखकर उनके आंखों में आंसू आ गए। सतीशचंद्र के तीन बच्चे हैं उनका सपना है कि उनके परिवार को CA के परिवार के नाम से जाना जाए। उनका एक बेटा CA की पढ़ाई कर रहा है और अब जयदीप भी इसी फील्ड में अपना नाम बनाएगा।

“लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।।”

ये कविता जयदीप जैसे और भी कई बच्चों के लिए एक प्रेरणा जैसी है। निरंतर महनत करने वालों को कभी हार का समाना नहीं करना पड़ता। जयदीप की जिंदगी कई संघर्षों के बीच गुजरी है। अब वे अपना भविष्य अपने हाथों से लिखने जा रहे हैं। कई मुश्किलों के बाद भी 12वीं में उनके इतने अच्छे अंकों से पास होने के बाद वे दूसरे बच्चों के लिए एक मिशाल बन गए हैं।

VNMTV द्वारा जयदीप अग्रवाल का पूरा इंटरव्यू लिया गया हैं लिंक पर जाकर इसे जरूर देखें-