CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Monday, April 28   3:49:44

वर्ल्ड कप में हुए कुछ बड़े बदलाव

ICC बोर्ड की मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में भारत के BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की टी-20 विश्व कप इस साल अक्तूबर-नवंबर में होना का दावा किया है, इसी के साथ की इस कोरोना काल की लहर को मद्दे नज़र रखते हुए, ICC ने मंगलवार को वर्चुअली बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं।
ICC ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘ICCबोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरुषों का क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप खेला जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।’ इसमें कहा गया, ‘पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी। 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा।’
इसी के साथ ही ICC के फैसलों के मुताबिक, अगले चक्र में चार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कराने का भी फैसला लिया गया, जो 2023 से 2031 के बीच आठ साल के चक्र में खेली जाएगी। बता दें कि पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक खेला जाएगा।
वहीं, आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जाएगी। ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे। ICC महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है। बता दें कि वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी-20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी।