मंगलवार की शाम को हुई प्रधानमंत्री की एक अहम बैठक में CBSE 12 बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करवा दी गई थीं। जिसके कुछ समय बाद ही ICSE बोर्ड ने भी अपना एक अहम फैसला सुना दिया। CBSE के बाद ICSE ने 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी है।
काउंसिल ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, कोविड-19 महामारी की भयावह स्थिति के कारण, ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं और ISC बोर्ड कक्षा 12वीं की सत्र 2020-2021 की परीक्षाओं को बढ़ते कोविड-19 के मामलों के कारण रद्द करने का निर्णय किया गया है। इससे पहले कहा गया था कि कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई है। कक्षा 10वीं के विद्यार्थी जो परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, CISCE उनके लिए विशेष मूल्यांकन पद्वति से परिणाम तैयार करेगा। वहीं, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे। लेकिन अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
More Stories
Moods of Nafis Khan
Apple iPhone 16 सीरीज़: जानिए नए iPhones में क्या होंगे धमाकेदार बदलाव!
विनेश फोगाट की कांग्रेस में एंट्री से बृज भूषण का गुस्सा: खेल या राजनीति का नया मोड़?