वडोदरा-केवडिया रेल खंड पर चक्रवात तौकता के कारण हुए गंभीर नुकसान के कारण छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि दो को बीच में ही रोक दिया गया था।
अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है उनमें दादर-केवड़िया और केवडी या-दादर एक्सप्रेस शामिल हैं। जहां दा दर-केवड़िया एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और बुधवार के दिन वडोदरा और केवड़िया के बीच रद्द कर दिया गया, केवड़िया-दादर एक्सप्रेस को केवड़िया और वडोदरा के बीच रद्द कर दिया गया है।
More Stories
बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक: पाकिस्तान की नाकामी या गहरी साजिश? इस हादसे के पीछे भारत को ठहराया दोषी
10 साल के बेटे के हाथों माँ की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए गंभीर सवाल ;जानें पूरा मामला
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात