31-08-2023
बहन ने भाई के हाथ पर बांधी राखी उसकी साली तोड़ देती है।क्या ऐसा संभव है?
जी हां…बिल्कुल हो सकता है, अगर यह कोई प्रथा हो। है न….थोड़ा अजीब!! हिमाचलप्रदेश के सराज क्षेत्र में रक्षाबंधन अलग तरह से ही मनाई जाती है।यह एक अनोखी परंपरा है।बहन द्वारा भाई की कलाई पर बांधी गई राखी उसकी पत्नी की बहन यानि साली तोड़ देती है। अगर उस दिन न तोड़ पाई तो वह जन्माष्टमी तक मौके की ताक में रहती है। ऐसे में भाई के लिए राखी की सुरक्षा करना चुनौती बन जाता है। सालियां साम, दाम, दण्ड, भेद का उपयोग कर राखी को तोड़ने की भरसक कोशिश करती है।इसे सायर नामक स्थानीय त्योहार तक भाई को बचाना होता है।इस दिन पूजा पाठ करने के बाद भाई स्वयं राखी खोलता है।
यह परंपरा सालों से चली आ रही है।इसका मुख्य कारण है, भाई के अपनी बहन के प्रति प्यार को परखना। राखी को बचाने की चुनौती को पार करना, भाई का अपनी बहन के प्रति प्यार दर्शाता है।
More Stories
गोंडा में अतिक्रमण पर बवाल, युवती ने छत से लगाई छलांग
कैलाश गहलोत का बड़ा कदम: AAP से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल, दिल्ली की राजनीति में भूचाल!
वडोदरा: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 15 लाख का सामान हुआ राख