चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सरकार के चार कैबिनेट मंत्री इस ताजपोशी को यादगार बनाने के लिए समारोह की तैयारियों में लगे हुए हैं। सिद्धू 23 जुलाई को अपने चार कार्यकारी प्रधानों के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। इस समारोह के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य पार्टी विधायकों को न्योता भेजा गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रियंका गांधी वाड्रा के पहुंचने की उम्मीद कम ही है। समारोह में दिल्ली से पंजाब प्रभारी के प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पहुंचने की सूचना है। वह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बधाई पत्र लेकर पहुंचेंगे।
वहीं पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला के अमृतसर स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार वेरका भी मौजूद रहे।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार