पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी हो ही गई। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसमें शामिल हुए। यहां सिद्धू और अमरिंदर की कुर्सी अगल-बगल ही थी, लेकिन डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में दोनों के बीच बात होना या हाथ मिलना तो दूर बल्कि नजरें तक नहीं मिलीं। कैप्टन ने तो बीच-बीच में सिद्धू की तरफ देखा भी, लेकिन सिद्धू ने नजरें नहीं घुमाईं।
More Stories
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल