CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Monday, January 27   7:41:58

90% भारतीय नहीं बैठे प्लेन में… सिद्धार्थ आनंद ने बताई ‘Fighter’ मूवी के fail होने की वजह

Fighter सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है, जो रेमन चिब के साथ लिखी गई एक कहानी पर आधारित है। वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने काम किया है। यह एक्शन फिल्म है जो एयर फोर्स पर आधारित है। 25 जनवरी 2024 के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 8 दिनों में महज 146 करोड़ की ही कमाई की। इस ठंडी पड़ी फिल्म के डायरेक्टर ने अब एक बयान जारी किया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने फिल्म के न चलने की जो वजह बताई है फेन्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी फिल्म फाइटर के ठंडी पड़ने की वजह बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 90 प्रतिशत लोगों ने प्लेन में ट्रेवल नहीं किया है। कईयों ने तो आज तक एयरपोर्ट की शकल भी नहीं देखी। तो जो फाइटिंग सीक्वेंस पिक्चर में दिखाया गया है जिसमें फाइटर प्लेन हवा में लड़ रहे हैं, वह आम जनता को समझ नहीं आएगा। उनके हिसाब से भारत की आधी से ज़्यादा आबादी के पास पासपोर्ट नहीं है और 90 प्रतिशत कभी प्लेन में नहीं बैठे। तो उनके लिए यह प्लेन की लड़ाईयां एक नई बात है जो उनकी समझ के बाहर है।

उनकी इस बात का जनता ने बहुत मज़ाक उड़ाया। इस वीडियो को रिपोस्ट करके जनता ने कहा कि Oppenheimer हिट गई क्योंकि 90% भारतीय परमाणु भौतिकी (nuclear physics) में हैं, Ek Tha Tiger हिट गई क्योंकि 90% भारतीय रॉ एजेंट (RAW Agent) हैं। Jurassic Park हिट हुई क्योंकि 90% भारतीय डायनासोर को पालतू जानवर के रूप में रखते हैं।

एक और यूजर ने कहा कि उन्होंने उचित प्रचार नहीं किया.. और वह दर्शकों को दोष दे रहे हैं.. वह यह समझाने में समय बिता सकते हैं कि यह कैसा होगा ताकि दर्शक उस मानसिकता के साथ आ सकें.. मूर्खतापूर्ण कारण।