कला और अध्यात्म दोनों क्षेत्र के सिद्धहस्त कलाकार लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में सफलता पाने वाले श्याम शाह आज नहीं रहे।
जिंदगी रेल की पटरी पर सरपट दौड़ने वाली रेलगाड़ी नहीं है, यह तो नदी की वो धार जैसी है। जो कौन सी दिशा में बह जाएगी यह कह नहीं सकते। कला के क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने वाले श्याम शाह ने फिल्म क्षेत्र से शुरुआत कर लेखन डायरेक्शन अभिनय निर्माण जैसे अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।आज 60 साल की उम्र में श्याम शाह ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है।
कई क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने के बाद श्याम शाह करियर के मध्याह्न में अध्यात्म की ओर मुड़ गए। शिव शक्ति कुल के संस्थापक स्वामी योगेश्वरजी कला और अध्यात्म दोनों क्षेत्र में काफी आगे रहे। उन्होंने कठोर साधना की और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया। चकाचौंध करने वाली फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर से लेकर अध्यात्म की शांति तक का सफर तय करने वाले श्याम शाह के जाने से दोनों क्षेत्र में एक कमी महसूस हुई है, उनके दुखद निधन पर परिजन रिश्तेदार और जानने पहचानने वाले लोग उनके निवास स्थान पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी।
VNM टीवी के प्रारंभिक वर्षों में चैनल को एस्टेब्लिश करने में श्याम शाह का बड़ा योगदान रहा। टेक्निकली साउंड श्याम शाह ने VNM TV को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता की। आज उनके जाने पर VNM परिवार भी उनकी कमी महसूस कर रहा है। VNM परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि।
More Stories
एक देश एक चुनाव: लोकसभा में स्वीकार बिल, 2029 में होंगे एक साथ चुनाव?
इंजीनियर मां का अनोखा सफर, जॉब छोड़ शुरु किया हेल्दी बेबी फूड बिजनेस, कमा रही करोड़ो रुपये
लाल चंदन: ‘पुष्पा’ के पीछे की असली कहानी, 2 लाख रुपए प्रति किलो बिकने वाले लकड़ी का रहस्य