17-12-2022, Saturday
माता-पिता की डांट भी आशीर्वाद के समान होती है। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के पिता की डांट भी उनके लिए ऐसा ही आशीर्वाद साबित हुई। 23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट करियर में डेब्यू दो साल पहले, यानी 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। दो साल में उसे 12 टेस्ट की 22 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। पर उनके बल्ले से करियर का पहला शतक पिता लखविंद्र सिंह गिल की एक डांट के बाद 16 दिसंबर 2022 को मिला।गिल ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में टेस्ट करियर का पहला शतक लगया। उन्होंने 110 रन की पारी खेली, पर इस पारी से पहले पहली इनिंग में खराब शॉट खेलकर आउट होने पर पिता की डांट भी पड़ी थी और डांट के बाद शुभ्मन गिल ने शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित कर दी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल