02-09-2023
दिल्ली में G-20 समिट को लेकर सड़कों के किनारे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाने पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार, 1 सितंबर को लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
AAP ने LG वी के सक्सेना पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘शिवलिंग के ऊपर सीवेज का पानी बह रहा है, जिससे हिंदुओं को गहरा आघात पहुंच रहा है।’
दूसरी तरफ LG सक्सेना ने इसे AAP का बचकाना व्यवहार करार दिया। उन्होंने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई देते हुए कहा, ‘वो सिर्फ सजावट की चीज है। शिवलिंग नहीं है। इस देश के कण-कण में भगवान हैं। लोग पेड़ों को भी पूजते हैं।’
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल