शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन की करियर को बेहतरीन किक मिली है।
अभिनेता शेखर सुमन को कौन नहीं जानता। वे टीवी शो होस्ट कर चुके हैं तो कई शो में जज रह चुके है। बॉलीवुड की भी कई फिल्में उन्होंने की है। उनका बेटा अध्ययन सुमन भी काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय है। करीब 15 साल पहले यानि 2008 में हालए दिल फिल्म से करियर की शुरुआत हुई।
इन पंद्रह सालों में करियर ने कुछ खास रंग नहीं जमाया, लेकिन इन दिनों अध्ययन काफी खुश हैं, क्योंकि बॉलीवुड में श्रेष्ठ सर्जक कहे जाते संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में महत्वपूर्ण रोल मिला है।
संजय लीला भंसाली अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते है। उनकी वेब सीरीज “हीरामंडी” के एक रोल के लिए अध्ययन को चुना गया है। 8 एपिसोड में बनने वाली यह वेब सीरीज आजादी से पहले भारत में चलते वेश्यालयों के विषय पर बनाई जा रही है। जिसमे मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मी सहगल जैसी खूबसूरत और जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ काम करने का अध्ययन को मौका मिला है। इसमें केमियो के लिए रेखा से बात चीत चल रही है। अध्ययन सुमन, लंबे संघर्ष बाद मिले इस बेहतरीन मौके से काफी खुश है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी