CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Wednesday, September 18   8:59:32
shekh hasina

बांग्लादेश में हिंसा के बाद मुश्किल में शेख हसीना, भारत के रास्ते इस देश में ले सकती हैं पनाह

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन का सामना कर रही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और वह बांग्लादेश से भाग निकली है।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने आज सोमवार 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। उधर, ढाका में हालात बेकाबू हैं। सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बहाल की अपील की है। कहा कि हम हालात काबू में ले आएंगे। भरोसा रखें।

लेकिन बांग्लादेश में करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी AFP के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रधानमंत्री ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

ये भी पढ़ें – आरक्षण की आग में धधक रहा बांग्लादेश, बेमियादी कर्फ्यू का ऐलान

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं बांग्लादेश के पीएम आवास में आंदोलनकारियों के घुसने की भी वीडियो सामने आई है। वहीं कुछ सूत्रों से पता चला है कि वे भारत के बाद अब लंदन जा सकती हैं।