पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब को लॉन्च किया। रूपा पब्लिकेशंस ने प्रकाशित शर्मिंष्ठा की किताब का नाम ‘Pranab My Father: A Daughter Remembers’ है। इस बुक में प्रणब मुखर्जी के जिंदगी के कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले दिलचस्प किस्सों का भंडार है।
इस दौरान शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता चापलूसी नहीं करते थे, इसलिए राजीव गांधी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता बताया करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किया काम उनके राजनीतिक जीवन का गोल्डन पीरियड था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जब उनके पिता RSS के एक इवेंट में गए तो उन्होंने विरोध जताया। शर्मिष्ठा बोलीं कि मैंने बाबा से तीन-चार दिन बात नहीं की। एक दिन बाबा ने कहा कि वो इस इवेंट में जाने को सही नहीं ठहरा रहे, बल्कि देश इसे सही ठहरा रहा है। बाबा को लगता था कि लोकतंत्र का मतलब है, खुलकर संवाद कर पाना।
More Stories
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी