पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब को लॉन्च किया। रूपा पब्लिकेशंस ने प्रकाशित शर्मिंष्ठा की किताब का नाम ‘Pranab My Father: A Daughter Remembers’ है। इस बुक में प्रणब मुखर्जी के जिंदगी के कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले दिलचस्प किस्सों का भंडार है।
इस दौरान शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता चापलूसी नहीं करते थे, इसलिए राजीव गांधी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता बताया करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किया काम उनके राजनीतिक जीवन का गोल्डन पीरियड था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जब उनके पिता RSS के एक इवेंट में गए तो उन्होंने विरोध जताया। शर्मिष्ठा बोलीं कि मैंने बाबा से तीन-चार दिन बात नहीं की। एक दिन बाबा ने कहा कि वो इस इवेंट में जाने को सही नहीं ठहरा रहे, बल्कि देश इसे सही ठहरा रहा है। बाबा को लगता था कि लोकतंत्र का मतलब है, खुलकर संवाद कर पाना।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा