हालही में IPL की दुनिया से खबर मिली है कि मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी टीम गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है।
IPL 2024 शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह उनके बाएं एंकल में लगी चोट है। इसलिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी की ज़रुरत है।
जानकारी के मुताबिक शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में एंकल का स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए थे। इंजेक्शन लगाने के बाद भी उसका असर नहीं हो रहा तो अब एक मात्रा विकल्प सर्जरी ही बचा है। इसलिए जल्द ही अपनी सर्जरी करवाने शमी ब्रिटैन जाएंगे। इसलिए इस साल वह IPL में नहीं खेल पाएंगे।
इस खबर से गुजरात टाइटन्स को ज़बरदस्त झटका लगा है। अगर यह सर्जरी हुई तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह अब टी20 में भी नहीं खेल पाएंगे।
33 साल के शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेला था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार