बॉलीवुड को पठान, जवान और डंकी जैसी सुपर-डुपर हीट फिल्म देने के बाद शाहरुख खान अपने फैंस को अगला ब्लॉकबस्टर सर्पराइस देने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि SRK अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार ‘डॉन’ में नजर आने वाले हैं।
एक सोशल मीडिया पोर्टल के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ में एक डॉन का किरदार निभाएंगे। वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नज़र आएंगे। इस फिल्म से सुहाना सिल्वर स्क्रीन पर लॉन्च होने जा रही हैं।
शाहरुख़ खान की इस नई फिल्म में एक बार फिर जोशीले और ग्रे कैरेक्टर ‘डॉन’ को देखने के लिए लोग बेताब हैं। बताया जा रहा है कि किंग का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान जानते हैं कि फिल्म में उनका नेगेटिव रोल दर्शकों पर भारी पड़ सकता है। लेकिन फिर भी वह इस भूमिका के लिए उत्साहित हैं। इस किरदार में उनका अनोखा लुक देखने को मिलेगा। वह अपने इस लुक और किरदार को लेकर सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष के साथ भी चर्चा में हैं।
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख का किरदार तय कर लिया है और अब एक्शन ब्लॉक्स पर काम कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के एक्शन सीन के लिए एक इंटरनेशनल टीम की मदद ली जाएगी। साथ ही सुजॉय डायलॉग ड्राफ्ट पर भी काम कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि शाहरुख हर चीज का ख्याल रख रहे हैं और सुहाना के साथ एक्शन सीन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। शाहरुख का विचार ग्रे रोल निभाने का है। उन्होंने इससे पहले यशराज की 1993 की रोमांटिक थ्रिलर डर और अब्बास-मस्तान की 1993 की बाजीगर में इसी तरह की भूमिका निभाई थी। वहीं 1994 में आई राहुल रवैल की साइकोलॉजिकल थ्रिलर अंजाम में भी उनका ग्रे रोल था। इसके अलावा, 2017 में, शाहरुख ने राहुल ढोलकिया की रईस में भी ऐसी ही भूमिका निभाई थी।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल