देश दुनिया में लगातार रोजाना रिपोर्ट हो रहे कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में विश्व में कोरोनावायरस के नए 26,96,034 मामले दर्ज किए गए। भारत देश में शुक्रवार को कोरोना के नए 1,41,374 केस सामने आए। गुजरात में शुक्रवार को 5396 नए मामले सामने आए। गुजरात में 7 महीनों बाद कोरोना केस ने 5000 का आंकड़ा पार किया है।वही वड़ोदरा में 281 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 204 दिनों बाद कोरोना से वड़ोदरा में पहली मौत भी हुई।शुक्रवार को दर्ज पॉजिटिव मरीजों में 1 साल से छोटे 3 बच्चे और 10 साल से छोटे 8 बच्चे भी शामिल है।
More Stories
आज़मा फ़साद बक़… औरंगजेब की विरासत और राजनीति का सच, 300 साल बाद भी जिंदा क्यों?
महाकुंभ 2025: 45 दिनों में अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री, विश्व मीडिया की खास नजर
अनिल जोशी: गुजराती साहित्य के महान कवि और निबंधकार को श्रद्धांजलि