देश दुनिया में लगातार रोजाना रिपोर्ट हो रहे कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में विश्व में कोरोनावायरस के नए 26,96,034 मामले दर्ज किए गए। भारत देश में शुक्रवार को कोरोना के नए 1,41,374 केस सामने आए। गुजरात में शुक्रवार को 5396 नए मामले सामने आए। गुजरात में 7 महीनों बाद कोरोना केस ने 5000 का आंकड़ा पार किया है।वही वड़ोदरा में 281 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 204 दिनों बाद कोरोना से वड़ोदरा में पहली मौत भी हुई।शुक्रवार को दर्ज पॉजिटिव मरीजों में 1 साल से छोटे 3 बच्चे और 10 साल से छोटे 8 बच्चे भी शामिल है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar