19-06-2023, Monday
घाटी में अब चुनी हुई सरकार जरूरी
राजनीतिक दलों से बात कर जल्द चुनाव होने चाहिए
रॉ के पूर्व चीफ अमरजीत सिंह दुलत ने कहा है कि धारा 370 की तरह ही जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद भी खत्म हो चुका है। घाटी में केंद्र को जल्द से जल्द चुनाव करवाना चाहिए। कश्मीर में जितनी जल्दी चुनी हुई सरकार बनेगी, उतना अच्छा है। क्योंकि यह दिल्ली के लिए सिक्योरिटी कवर का काम करता है।
अमरजीत ने आगे कहा कि भारत से संबंध सुधारने के लिए पाकिस्तान रास्ता तलाश रहा है। उनसे भारत को भी बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि हमारे देश में आतंकवादी वहीं से आ रहे हैं। रॉ से रिटायर होने के बाद अमरजीत को पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर मामलों का सलाहकार नियुक्त किया था।
More Stories
जम्मू-कश्मीर UT के पहले सीएम बनें उमर अब्दुल्ला, देखिए कौन-कौन हुआ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
शिनोर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत: अविश्वास प्रस्ताव की वापसी से खत्म हुआ असंतोष
तीन राज्यों के चुनाव में BJP अपना सकती है ये खास रणनीति, PM ने की अपील