शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (8 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ 72,113 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी रही, यह 21,747 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है।
अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली ACC सीमेंट ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। ACC 425.96 करोड़ रुपए में 55% हिस्सेदारी खरीदेगी। ACC सीमेंट के पास पहले से ही एशियन कंक्रीट्स और सीमेंट्स में 45% हिस्सेदारी है, और अब इस सौदे से इसे 100% इक्विटी मिल जाएगी।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ