शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (31 जनवरी) को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 66 अंक की गिरावट के साथ 71,073 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 35 अंक की गिरावट रही। ये 21,487 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है।
BLS ई-सर्विसेस लिमिटेड का IPO 30 जनवरी से ओपन हो चुका है। रिटेल निवेशक इसके लिए 1 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹310.91 करोड़ जुटाना चाहती है। 6 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा