डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को हिला देने के बाद अचानक 90 दिनों के लिए कुछ देशों को टैरिफ में राहत देने की घोषणा की गई। इस फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में फिर से तेजी देखी गई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। एक ही दिन में सेंसेक्स में 1350 और निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा की उछाल देखने को मिली, जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली। ज्यादातर शेयर आज ग्रीन जोन में ट्रेड करते नजर आए।
तेजी की वजह क्या रही?
भारतीय शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी की मुख्य वजह बुधवार को वैश्विक बाजारों में आई तेजी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए कई देशों को टैरिफ से राहत देने का ऐलान है। गुरुवार को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद था, और इसीलिए शुक्रवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जबरदस्त उछाल दिखाया।
सेंसेक्स और निफ्टी की वर्तमान स्थिति
बुधवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, तब सेंसेक्स 73,847.15 के स्तर पर क्लोज हुआ था। आज सेंसेक्स ने 75,000 की महत्वपूर्ण सीमा पार कर ली और खबर लिखे जाने तक यह 1,432 अंकों की तेजी के साथ 75,279.77 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
वहीं निफ्टी की बात करें तो बुधवार को इसका क्लोजिंग 22,399.15 पर हुआ था, जो आज 450 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 22,861 के स्तर पर पहुंच गया।
इस शानदार तेजी से निवेशकों में एक बार फिर विश्वास लौटा है और बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।
More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू