पंजाब में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुश्किल में फंस गए हैं. उनकी बहन डा. सुमन तूर ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मां को बेघर किया और झूठ बोला है।एक तरफ जहां सीएम के पद के लिए चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहन द्वारा किए गए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डा. सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया था. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने लोगों के पास झूठ बोला है कि जब वह (सिद्धू) दो वर्ष के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे. सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए