Shyam Sundar Murder: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां आज यानी सोमवार को एक बीजेपी नेता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाश भाग गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच की।
पूरी घटना चौक थाना क्षेत्र की बतायी गयी है। भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा को रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास गोली मार दी गयी। मुन्ना बीजेपी के चौकमंडल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुट गई।
जानकारी के अनुसार मुन्ना शर्मा के घर पर कोई कार्यक्रम चल रहा था। सोमवार सुबह वह अपने परिवार को छोड़ने के लिए सड़क पर आया था। उसके गले में सोने की चेन थी। बदमाशों ने उसे छीनने की कोशिश की। इसी दौरान हाथापाई में बदमाशों ने उसे गोली मार दी। सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल