सेज (सूरत स्पेशल इकोनॉमिक जोन) से असली हीरे के बदले सिंथेटिक डायमंड के एक्सपोर्ट करने के नेटवर्क में शामिल आरोपी नीरव माेदी की सूरत में 50 करोड़ की 7 संपत्तियों को जब्त करने का कोर्ट ने आदेश दिया है। पीएनबी में 1400 करोड़ के घोटाले के बाद नीरव मोदी विदेश फरार हाे गया था।आरोपी को सूरत लाने के प्रत्यर्पण संबंधित प्रक्रिया में अब सूरत कस्टम भी जुड़ गया है।
नीरव के भारत आने पर सूरत में भी उस पर केस चलेगा। नीरव की सेज में स्थित एमएस फाइव स्टार डायमंड, फायर स्टार इंटरनेशनल, राधाश्री ज्वेलरी पर ईडी ने मार्च-2019 में छापेमारी की थी। विभिन्न कंपनियों द्वारा 5 करोड़ के डायमंड को 93 करोड़ का बताकर एक्सपोर्ट करने का खुलासा हुआ था।
उसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। तीन समन के बाद भी आरोपी नीरव मोदी के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। उसके बाद संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। कस्टम ने कोर्ट में अर्जी देकर सेज और सूरत के सचिन में स्थित 7 संपत्तियों को जब्त करने की प्रोसेस शुरू की थी।
सरकारी वकील धर्मेश प्रजापति ने बताया कि नीरव मोदी की संपत्तियों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के बाद नीलामी की जाएगी। नीरव मोदी को सूरत लाने का भी प्रयास किया जाएगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल