CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   7:15:05
news-update-1

आज की 10 बड़ी खबरें- मुंबई में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन

News Update: देखें आज की 10 बड़ी खबरें – 

मुंबई में होर्डिंग गिरा, हादसे में अब तक 14 की मौत

मुंबई में घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर लगा होर्डिंग सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तेज आंधी से गिर गया। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। देर रात तक मौत का आंकड़ा 9 था। होर्डिंग की चपेट में आने से 74 लोग जख्मी हुए हैं। NDRF की 67 सदस्यों की टीम ने 78 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
शुरुआती अनुमान के आधार पर इस बिलबोर्ड का वजन 250 टन बताया जा रहा है। इसके मालिक भावेश भिड़े पर IPC की चार धाराओं में पंतनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
मुंबई में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हुई। अंधेरा छा गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।
सुशील ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था।
उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। लिखा था, ‘पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।’
उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से 12 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे घर ले जाया जाएगा। राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहां से बीजेपी ऑफिस, विधान पार्षद होते पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा।

गुजरात-कोलकाता IPL मैच बारिश के कारण रद्द

IPL-2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात की टीम मौजूदा सीजन की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, टॉप-2 में कोलकाता की जगह पक्की हो गई है। अहमदाबाद में सोमवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए।
इस मैच के एक अंक के साथ KKR के 19 अंक हो गए, जबकि गुजरात के पास 11 अंक ही हैं और टीम 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से जीतकर भी 13 अंक तक ही पहुंच सकती है। जो क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं है। दूसरी ओर कोलकाता ने टॉप-2 में रहना कन्फर्म कर लिया है। क्योंकि पॉइंट्स टेबल की कोई दो टीमें अब 19 या उससे ज्यादा पॉइंट हासिल नहीं कर पाएगी। अभी राजस्थान के पास 20 अंक तक पहुंचने का मौका है।

IPL में आज दिल्ली और लखनऊ के बीच मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 64वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा।
दिल्ली के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें कायम है। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन RCB से खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। टीम को अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में लखनऊ को हराने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
दूसरी ओर लखनऊ के पास जीतकर चौथे नंबर पर जगह बनाने का मौका है। टीम के 2 मैच बाकी है, अगर टीम दोनों जीतीं तो 16 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर सकती है।

ईरान के चाबहार पोर्ट को भारत ने लीज पर लिया

ईरान के चाबहार में शाहिद बेहेशती पोर्ट को भारत ने 10 साल के लिए लीज पर ले लिया है। भारत और ईरान के बीच यह डील सोमवार को हुई। अब पोर्ट का पूरा मैनेजमेंट भारत के पास होगा। भारत को इसके जरिए अफगानिस्तान और सेंट्रल एशिया से व्यापार करने के लिए नया रूट मिल जाएगा। पाकिस्तान की जरूरत खत्म हो जाएगी।
यह पोर्ट भारत और अफगानिस्तान को व्यापार के लिए वैकल्पिक रास्ता मुहैया कराएगा। डील के तहत भारतीय कंपनी इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) चाबहार पोर्ट में 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
चाबहार पोर्ट के समझौते के लिए भारत से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को ईरान भेजा गया था। भारत और ईरान दो दशक से चाबहार पर काम कर रहे हैं। चाबहार विदेश में लीज पर लिया गया भारत का पहला पोर्ट है।

के कविता के खिलाफ ED की चार्जशीट पर सुनवाई

भारत राष्ट्रवादी समिति (BRS) नेता और दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी के कविता की नई चार्जशीट पर दिल्ली की अदालत 14 मई को विचार करेगी। दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में के कविता समेत 5 आरोपी हैं।
ED और CBI के मामलों के लिए स्पेशल जज कावेरी बावेजा इस चार्जशीट को देखेंगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत 200 पेज की चार्जशीट दायर की थी।
ED ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। कविता 14 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति मामले में CBI जांच की सिफारिश की थी। CBI ने मामले में 17 अगस्त 2022 को FIR दर्ज की। इसके बाद ED ने 22 अगस्त 2022 को इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज की।

गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा गेट्स

बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स अब बल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से भी अलग होने जा रही हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह सही समय है कि मैं परोपकार के क्षेत्र में दूसरे पड़ाव की तरफ जाऊं। मेलिंडा इस फाउंडेशन से साल 2000 से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बिल गेट्स से उनके सेपरेशन एग्रीमेंट के तहत गेट्स फाउंडेशन में किए चैरिटेबल काम के लिए उन्हें अतिरिक्त 12.5 अरब डॉलर का पेआउट मिलेगा।मेलिंडा ने एक X पोस्ट में लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद मैंने तय किया है कि मैं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की को-चेयर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी से रिजाइन कर दूं। फाउंडेशन के साथ काम करने का मेरा आखिरी दिन 7 जून रहेगा।
मेलिंडा ने कहा कि मैं यह कदम इस भरोसे के साथ उठा रही हूं कि गेट्स फाउंडेशन मजबूत हालत में है। CEO मार्क सुजमैन, एक्जीक्यूटिव लीडरशिप और अनुभवी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज इस बात का खयाल रखेंगे कि सभी जरूरी काम जारी रहें।